केआईपीएम में “कैंपस टु कॉरपोरेट” विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

के0आई0पी0एम0 गीडा, गोरखपुर में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा ” कैंपस टु कॉरपोरेट” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ कैलिफोर्निया से आये इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर राजेश श्रीवास्तव, संस्था के अध्यक्ष आर0डी0सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह, मैनेजर सुनीता सिंह, निर्देशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ बीबी सिंह, निदेशक इंजीनियरिंग डा0 जाहिद रियाज खान द्वारा मां सरस्वती के पूजन वंदन से किया गया ।


उपरोक्त कार्यक्रम में कैलिफोर्निया से आए मुख्य अतिथि राजेश कुमार श्रीवास्तव का संस्था के निदेशक एवं विभाग अध्यक्ष द्वारा पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया तत्पश्चात इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर श्री श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को “कम्युनिकेशन” के महत्वता को विस्तृत रूप से समझाते हुए कहा कि जब छात्रों का कैंपस सिलेक्शन होता है तो 60% सिलेक्शन सिर्फ एक ही प्रश्न पर डिपेंड करता है जिसमें छात्र अपने बारे में कम्युनिकेशन के माध्यम से प्रेजेंट करता है साथ ही छात्र-छात्राओं को कहा कि आप दूसरों की नकल मत करिए बल्कि उनसे इनफॉरमेशन प्राप्त करिए और अपने व्यक्तित्व में सही रूप से निखार लाए जिससे सामने वाला खुद आपके प्रतिभा का सम्मान करें इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राएं प्रतिदिन 1 घंटे का समय अपने कम्युनिकेशन पर दें तो निश्चित तौर पर उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा जिससे छात्र एवं छात्राएं इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी की पढ़ाई को पूर्ण करने से पहले ही उनका कैंपस सिलेक्शन हो जाए और वह अपना, अपने माता-पिता के साथ इस कॉलेज का भी नाम रोशन करें।


उपरोक्त कार्यशाला के पश्चात श्री श्रीवास्तव का स्मृति चिन्ह से सम्मान करते हुए संस्था के सचिव विनोद कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को श्री श्रीवास्तव के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए लक्ष्य निर्धारण कर सफलता के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए ।
कार्यक्रम मे निर्देशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ बी सिंह ने श्री श्रीवास्तव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज छात्रों का कम्युनिकेशन लेवल में बहुत ही सुधार लाने की आवश्यकता है जिससे वह अपने आप को किसी के सामने प्रेजेंट कर सके।


उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के निदेशक फार्मेसी डॉ जे एन मिश्रा, निर्देशक मैनेजमेंट डॉ जयवीर प्रताप सिंह, डीन अकादमिक डॉ पुनीत श्रीवास्तव, प्लेसमेंट ऑफिसर संजय गुप्ता, सरिता माथुर, लिनी पांडे इत्यादि मौजूद रहे।

235 Views