केआईपीएम में फार्मेसी फ्रेशर्स का हुआ भव्य ‘अभिवादन’


कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट एवं कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मेडिकल साइंस, गीडा गोरखपुर में फार्मेसी फ्रेशर्स के लिए भव्य फ्रेशर पार्टी अभिवादन का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नवांगुत छात्र छात्राओं का अभिवादन तथा सीनियर जूनियर के बीच समन्वय स्थापित करना था, कार्यक्रम की शुरुवात केआईपीएम चेयरमैन आर डी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सिंह, प्रबंधक सुनीता सिंह, फार्मेसी निदेशक डाo जय नारायण मिश्र के साथ सभी विभागाध्यक्षों ने दीप प्रजवल्लन कर तथा सभी फ्रेशर्स का तिलक लगाकर तोहफा देकर स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में बी फार्म, डी फार्म के प्रथम वर्ष के छात्रों ने टैलेंट राउंड के साथ अनेकों एकल और सामूहिक गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामाजिक प्रेरणा पर आधारित एक नाटक था जिसने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को समझाया गया जिसे काफी सराहना मिली।


पार्टी में मिस फ्रेशर मिस्टर फ्रेशर बी फार्म से निष्ठा, अभिषेक, डी फार्म से सलोनी, राज तथा मिस इवनिंग मिस्टर इवनिंग बी फार्म से प्रिया, जैद, डी फार्म से पूजा, सत्यम तथा मिस टैलेंट मिस्टर टैलेंट बी फार्म से रागिनी सर्वेश्वर, डी फार्म से अंशु, शानू को चुना गया तथा सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन में चेयरमैन आर डी सिंह ने छात्राओं का स्वागत के साथ शुभकामनाएं दी, प्रबंधक सुनीता सिंह ने शिक्षा के महत्व को बताया तथा फार्मेसी निदेशक ने सीनियर जूनियर के महत्व के साथ आगामी चार वर्ष के महत्व को बताया तथा सफल कार्यक्रम पर आयोजक कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
फ्रेशर पार्टी में विभागाध्यक्ष डी के विश्वकर्मा, रजिस्ट्रार अमित शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, अमरेंद्र सिंह, योगेश मद्देसिया, वजाहत उल्ला खान, ज्योति नायक, आशुतोष कुशवाहा, प्रियंका मौर्य, डाo स्वाति श्रीवास्तव, डाo प्रदीप यादव, अवंतिका श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा,जया उपाध्याय, प्रियंका यादव, दुर्गेश, शुभम सिंह, निशांत चावला, सौरभ मिश्रा, श्रीयांशी त्रिपाठी, गर्विता गोयल के साथ सभी फैकल्टी और स्टाफ मौजूद रहें।

87 Views