सावन का पहला सोमवार मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन महीने का पहला सोमवार आज श्रद्धापूर्वक श्रद्धालु पूजन अर्चन कर के मना रहे हैं कहा जाता है कि महादेव का प्रिय महीना है सावन मास और वे इस पूरे सावन महीने में धरती में ही विराजमान होते हैं लोगों की भी आस्था है कि सावन महीने की प्रत्येक सोमवार को खास पूजन अर्चन किया जाए तो यह महादेव को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने सभी मुरादें भी पूर्ण कर सकते हैं।

झारखंडी मंदिर के पुजारी के अनुसार 70 सालों में पहली बार सावन शुरू होने के पांचवे दिन पहली सोमवारी पड़ी है जिसके बाद श्रद्धालु आज मंदिरों में सुबह 3 बजे से ही उमर पड़े हैं और वे श्रद्धा का जल चढ़ा रहे हैं सावन के सोमवार के पूजन के लिए मंदिरों में रविवार को ही सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी मंदिरों की अगर साज सजावट की बात करें तो मंदिरों को फूलों से सजाया गया है इसके साथ ही लाइट और सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है।

सावन महीने के सोमवार को शिवालय में विशेष तरह की पूजन अर्चन की जाती है श्रद्धालु सोमवार को शिवालय जाकर पंचाक्षरी मंत्र के साथ दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पंचामृत, इत्र, फलों के रस, गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें। चने की दाल, सरसों तेल, काले तिल आदि से महादेव का अभिषेक करें। इसके बाद फूल, दूर्वा, बिल्वपत्र, आकपुष्प, धतूरा, कनेल आदि चढ़ाएं। नैवेद्य, फलों से भोग लगाएं। श्रीफल भेंट करने के बाद धूप-दीप से आरती करें।

163 Views