ओपीएस की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर रेलकर्मी

ए आई आर एफ के आव्हान पर एन0 ई 0 रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केo एल o गुप्ता के नेतृत्व में नरमू/ लेखा शाखा द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष OPS की मांग एवं NPS के विरोध में भूख हड़ताल पर रहते हुए केंद्रीय संयुक्त महामंत्री नवीन कुमार मिश्र एवं लेखा शाखा के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे लेखा विभाग के साथ साथ सांख्यिकी एवं महा प्रबंधक कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैरिया प्रतापगढ़ महाराजगंज जिला कोषाध्यक्ष देवरिया के पदाधिकारी एवं शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने मिलकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग किया । कर्मचारी सम्मिलित हुए ।


वक्ताओं द्वारा NPS की कमियों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में कर्मचारियों पर होने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई साथ ही साथ यह भी बताया गया कि कर्मचारियों की 60 वर्ष की आयु तक के सेवाकाल के पश्चात भी NPS में पेंशन की कोई भी निश्चित गारंटी नहीं है ना ही OPS के बराबर पेंशन मिलेगी l इस बाजार आधारित पेंशन में कर्मचारियों का कोई भी लाभ निहित नहीं है । OPS में ही समस्त कर्मचारियों का रिटायरमेंट के पश्चात का भविष्य सुरक्षित है l
पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारी सम्मान का जीवन जीते हैं जबकि आए दिन ऐसे समाचार सुनने को मिलते हैं कि वृद्ध लोग अपने ही परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं जबकि पुरानी पेंशन पाने वाले बीमार एवं चलने फिरने में असमर्थ कर्मचारियों का उनके परिवार में सेवा एवं सम्मान बना रहता है l इस अवसर पर हिंद मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद महाराजगंज शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री रामाशीष पटेल नारायण गोपाल अखिलेश कुमार मिश्रा रमज्ञान पासवान दिनेश सिंह राम जी यादव इत्यादि ने संबोधित क भूख हड़ताल का समर्थन किया l


उपरोक्त अवसर पर भूख हड़ताल पर बैठने वाले निर्माण शाखा के मंत्री प्रदीप गुप्ता एवं मुख्यालय के विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य निम्न है लेखा शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार भद्र , सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, शमशाद अहमद, राजकुमार यादव, अगम स्वरूप श्रीवास्तव इलताफ हुसैन , विज्ञान चंद्रा , फिरोज़ उल हक, राम कुमार दुबे , मुंशीलाल सत्यदेव यादव, प्रमोद उपाध्याय, लल्लन कुमार, जावेद अहमद प्रदीप गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

195 Views