केआईपीएम कॉलेज के द्वारा दो दिवसीय व्यापार मेले का हुआ आयोजन

के0आई0पी0एम0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा दो दिवसीय (10 एवं 11 जनवरी)व्यापार मेले का आयोजन किया जिसमे एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मनोरंजन तथा व्यवहारिक ज्ञान से रूबरू हुए I


दो दिवसीय मेले का उद्घाटन के.आई.पी.एम. गीडा के सचिव विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया तथा छात्रों की व्यापार एवं व्यवसाय संबंधित गुणों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले ज्ञान का व्यवहारिक निष्पादन करने के लिए इस प्रकार के व्यवसाय मेलों का आयोजन नितांत आवश्यक है I


इस कार्यक्रम में एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर विविध व्यवसायिक गतिविधियां अपने स्टालों पर लगाये जैसे कि परमल पटोला, सात समुंदर, फन गेम्स स्क्विड गेम्स बी एम सी देसी स्पाइसी मार्कर मार्केट ब्रेन टीसियर्स बाइट बोनान्ज़ाइत्यादि I इस तरह के मेले के आयोजन से इस ठंड में भी छात्रों के उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा से गर्मी का आभास हुआ I 11 जनवरी को समापन के उद्बोधन में के0आई0पी0एम0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ0 जयवीर प्रताप सिंह ने बच्चों को भविष्य में इस तरह के नित नए प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित भी किया I सचिव विनोद कुमार सिंह ने भी सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया |

इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा फूड कोर्ट का स्टॉल रहा
जिसमें छात्रों ने सैंडविच, लिट्टी चोखा, बन मस्का चाय भेल पूरी ,पानी पूरी आदि का स्टॉल लगाया। जिसमे आए हुए सभी क्षात्रो शिक्षको एवम् अभिभावकों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

अंत में आयोजक मंडल के मुख्य सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विशेष रूप से संस्था के चेयरमैन आर0 डी0 सिंह के प्रति आभार जताया जिनके विशेष प्रयासों के फलस्वरूप इस मेले का आयोजन संभव हो सका|
मेले में डीन डॉ0 अंशुमान मिश्र, निदेशक फार्मेसी डोकता जे0 एन0 मिश्रा, निदेशक अभियांत्रिकी मोहम्मद जाहिद रियाज खान, निदेशक ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रोफेसर बी बी सिंह, निदेशक मानव संसाधन एस0 पी0 सिंह का योगदान भी सराहनीय रहा।

60 Views