गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन कल पर्यटन मंत्री तो समापन सीएम के द्वारा होगा

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन 11 जनवरी बुधवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री के द्वारा किया जाएगा जिस का समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को करेंगे कमिश्नरी सभागार में नोडल अधिकारी गोरखपुर महोत्सव/ उपाध्यक्ष जीडीए महेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा चंपा देवी पार्क में भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा जिसका समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 13 जनवरी 2023 को चंपा देवी पार्क में ही किया जाएगा ।

जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटक सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार को उत्तर गति प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर आगंतुक देसी विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला संस्कृति एवं गीत संगीत पर्यटक कीड़ा का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा

गोरखपुर महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक बॉलीवुड नाइट अमन चित्रा एवं कैलाश खेर प्रस्तुति देगे लोकल कलाकारों के साथ-साथ देश के नामी कलाकारों द्वारा मुख्य मंच पर प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें लगभग 200 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रस्तुतियां देंगे बॉलीवुड नाइट के अंतर्गत असित त्रिपाठी भोजपुरी नाइट के अंतर्गत पदमश्री मालिनी अवस्थी एवं राष्ट्रीय स्तर के कवियों का कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा समापन समारोह में मुख्य अतिथि की उपस्थिति में महोत्सव स्मारिका विमोचन सुपरस्टार रवि किशन द्वारा काव्य पाठ अग्निहोत्री बंधुओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा तत्पश्चात सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दी जाएगी कार्यक्रम के पश्चात रात्रि में सोनू निगम द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रेस वार्ता में विस्तार से नोडल अधिकारी गोरखपुर महोत्सव उपाध्यक्ष जेडीए ने बताया 11 जनवरी 2023 को गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन समारोह पर्यटन मंत्री उ०प्र०
के द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर नेहा बेनर्जी, बेंगलूरू द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी, तत्पश्चात सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, तत्पश्चात सांयकाल में बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत क्रमश अमन त्रिखा एवं कैलाश खेर द्वारा गायन में प्रस्तुतियां दी जायेंगी।12 जनवरी 2023 को दोपहर में टेलेन्ट हन्ट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेंगी तत्पश्चात लोकरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, सांयकाल में सुगम सिंह शेखावत के माध्यम से बनटांगिया के ग्रामीणों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया जायेगा तत्पश्चात क्रमशः बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत असित त्रिपाठी तथा भोजपुरी नाईट के अंतर्गत पदमश्री मालिनी अवस्थी द्वारा गायन में प्रस्तुतियां दी जायेगी तत्पश्चात रात्रि में राष्ट्रीय स्तर के कवियों का कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
13 जनवरी 2023 को गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा किया जायेगा, समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्मान समारोह, महोत्सव स्मारिका विमोचन सुपर स्टार रवि किशन द्वारा काव्य पाठ एवं अग्निहोत्री बन्धुओं द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा तत्पश्चात सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, उक्त कार्यक्रम के पश्चात बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत रात्रि में सोनू निगम द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

11 से 13 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन सांयकाल में बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में विभिन्न नाट्य / थियेटर समूहों द्वारा “रामप्रसाद बिस्मिल, गूंज उठी शहनाई, युवा दिवस, आजादी का सफर, मायाराम की माया, नौटंकी नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे। 11 से 17 जनवरी 2023 तक चम्पादेवी पार्क में शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, मण्डलीय सरस मेला, पुस्तक मेला के साथ साथ विभन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेंगी, जिसके दृष्टिगत लगभग 250 स्टॉल चम्पा देवी पार्क में लगाये जायेंगे। उक्त स्थल पर आगन्तुक पर्यटकों के खान-पान हेतु फूड स्टॉल भी लगाये जायेंगे। गोरखपुर महोत्सव में इस वर्ष कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा आधुनिक फार्मिंग के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से किसान भाईयों अवगत कराया जायेगा, इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा आधुनिक बागवानी से अवगत कराया जायेगा, शिल्प प्रदर्शनी में इस वर्ष उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार, हरयाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, असम सहित अन्य राज्यों से शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी इस वर्ष शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी साड़ी, खुर्जा पोट्री, भदोही कालीन, लखनऊ चिकन आदि प्रमुख हैं, स्थानीय उत्पाद में टेराकोटा व रेडीमेड गारमेंट भी प्रदर्शित किया जायेगा। गोरखपुर महोत्सव में पुस्तक मेला के अंतर्गत राजकमल प्रकाशन दिल्ली लोकभारती प्रकाशन प्रयागराज, राजपाल एण्ड सन्स आदि सहित 22 प्रकाशनों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा स्थानीय स्तर पर गीताप्रेस द्वारा भी पुस्तक मेला में प्रतिभाग किया जा रहा है, पुस्तक मेला में स्थानीय जनता के लिए इस वर्ष अत्यन्त महत्वपूर्ण साहित्य एवं पुस्तकों का संग्रह उपलब्ध रहेगा।
गोरखपुर महोत्सव में मण्डलीय सरस मेला में गोरखपुर मण्डल में एनआरएलएम के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शन किया जायेगा । 11 से 13 जनवरी 2023 तक यूथ पॉवर एसोसिएशन एवं श्री प्रेम पराया द्वारा महोत्सव स्थल पर स्वच्छता / पर्यावरण / कोविड 19 आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। 11 से 13 जनवरी 2023 तक चम्पादेवी पार्क में काशी विश्वनाथ डमरू दल द्वारा डमरू एवं खजान सिंह नगाड़ा दल द्वारा ढोल-नगाड़ा वादन प्रस्तुत किया जायेगा।
11 से 13 जनवरी 2023 तक गुरू गोरखनाथ जी के जीवन पर सचल प्रदर्शनी एवं स्वामी
विवेकानन्द जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन चम्पादेवी पार्क में किया जायेगा । महोत्सव अवधि में दिनांक 11 से 13 जनवरी 2023 तक साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से महन्त दिग्विजयनाथ पार्क में आगन्तुक पर्यटकों के मनोरंजन हेतु हॉट एअर बैलूनिंग का आयोजन किया जायेगा ।महोत्सव अवधि के दौरान दिनांक 15 से 17 जनवरी 2023 तक चंपा देवी पार्क में छोटे मंच पर गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।


खेल पर्यटन के विकास के उद्देश्य से महोत्सव अवधि के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे- हाफ मैराथन दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी आदि का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा मैदान पर किया जायेगा। गोरखपुर महोत्सव 2023 का फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा गोरखपुर महोत्सव में आने वाली किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसके लिए 200 से अधिक पुलिस के जवान दो एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी इंस्पेक्टर उपनिरीक्षक लगाए गए हैं ट्रैफिक के जवान वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा करने की अनुमति प्रदान करेंगे गोरखपुर महोत्सव में आने वाले हर गतिविधियों का ध्यान सीसी कैमरे के जरिए रखा जाएगा।प्रेस वार्ता के दौरान सीडीओ संजय कुमार मीना सीईओ गीड़ा पवन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई मौजूद रहे।

134 Views