“सिटी के सितारे” अवार्ड से सम्मानित हुए केआईपीएम के चेयरमैन आरडी सिंह

केआईपीएम टेक्निकल केंपस गीडा गोरखपुर को इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन एवं एक्सीलेंट प्लेसमेंट के लिए संस्था के चेयरमैन आरडी सिंह को प्रोफेसर जेपी पांडे, वाइस चांसलर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा “सिटी के सितारे” अवार्ड से सम्मानित किया गया I


यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दिया गया है आप भली-भांति अवगत होंगे कि पूर्वांचल के अधिकतर बच्चे हिंदी मीडियम के होते हैं कॉलेज प्रशासन द्वारा उनके लिए अंग्रेजी के साथ-साथ समस्त पाठ्यक्रमों का संचालन सायंकालीन कक्षाओं द्वारा चलाया जाता है जिससे कालेज के समस्त छात्र-छात्राओं में विषय की समतुल्यता आ जाती है और वह अपने अच्छे भविष्य की निर्माण कर पाते हैं I
ज्ञातव्य हो कि केआईपीएम गीडा गोरखपुर से अब तक 245 कंपनियों से प्लेसमेंट हेतु समझौता हो चुका है और 3000 से ऊपर छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट कराया जा चुका है साथ ही साथ उत्कृष्ट शिक्षा के कारण केआईपीएम टेक्निकल केंपस ने एकेटीयू लखनऊ में तेरहवीं स्थान भी प्राप्त किया हैं I


संस्था के सचिव विनोद कुमार सिंह, निदेशक-इंजीनियरिंग डॉ एसके पाठक, निदेशक-फार्मेसी डॉक्टर जे एन मिश्रा, निदेशक-मैनेजमेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बीबीए डॉक्टर जय वीर प्रताप सिंह, अपर निदेशक डॉक्टर जाहिद रियाज खान, सह निदेशक प्रोफेसर पीसी श्रीवास्तव एवं प्लेसमेंट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने संस्था के चेयरमैन आरडी सिंह को “सिटी के सितारे” अवार्ड के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया I

322 Views