प्रकाशपर्व को लेकर निकल रही प्रभातफेरी का हुआ समापन,गुरुनानक के जयकारों से गुंजायमान रहा माहौल

गोरखपुर। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व की खुशियां महानगर में दिखाई दे रही हैं। गुरु के अवतरण दिवस को मनाने के लिए नगर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर में पिछले 20 दिन से निकल रही प्रभातफेरी का आज भव्य समापन हुआ। अलसुबह भारी संख्या में श्रद्धालु गुरु नानक का जयघोष करते हुए भजन कीर्तन के साथ माहौल को गुंजायमान रखे।


उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि गुरु के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में पिछले 20 दिनों से निकाली जा रही प्रभात फेरी का आज आखिरी दिन था। रोजाना की भांति आज भी सुबह 5:00 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर से प्रभातफेरी प्रारंभ हुई और सर्वप्रथम सुमेर सागर स्थित गंगाराम सिंधी जी के यहां अरदास कर श्रद्धालुओं ने बेतियाहाता में अशोक मोदी और सुधा मोदी के आवास पर जाकर भजन-कीर्तन किया। वहां से चलकर प्रभात फेरी गुरुद्वारा पैडलेगंज में पहुंची, जहां से शहर के तीनों गुरुद्वारों जटाशंकर, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज के लोग एक साथ मिलकर तारामंडल स्थित गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, पुष्पदंत जैन, भानु प्रकाश मिश्र सहित बड़ी संख्या में उपस्थित राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवियों ने प्रभात फेरी का फूल मालाओं से स्वागत किया।

यहां लगभग 1 घंटे तक भजन कीर्तन के बीच गुरुनानक तेरी जय होवे के जैकारे लगते रहे, जिससे माहौल बेहद भक्तिमय रहा। यहीं पर अरदास कर प्रभात फेरी के कार्यक्रम को संपन्न किया गया। मेजबान जसपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रमुखजन एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मान दिया, तत्पश्चात प्रसाद वितरण से कार्यक्रम की समाप्ति हुई।


इस अवसर पर मनमोहन सिंह लाडे, कुलदीप सिंह नीलू, राजेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, रजिंदर सिंह सैनी, डॉ दीपक सिंह, गगन सहगल, अमरजीत सिंह मदान, डॉक्टर धवन, जयपाल सिंह कोहली, एडवोकेट अरविंदर सिंह, धनवंत सिंह, निरंजन सिंह सोनू, जगदीप सिंह, पार्षद बबलू गुप्ता, अरविंद हरी गुप्ता, हरप्रीत सिंह साहनी, इंजीनियर मिन्नातुल्लाह, प्रवीण श्रीवास्तव, तेजिंदर सिंह, विजय श्रीवास्तव, मनप्रीत सिंह उप्पल, अनिल राजपूत, गुरमीत कौर, मनजीत कौर, गुरबचन कौर, जसविंदर कौर, रूपा कौर, सौरभ पांडेय, एडवोकेट मुकेश, मनजीत सिंह भाटिया, गोपाल सावलानी, दुर्गा मृगवानी, काजल मृगवानी, हेमंत चोपड़ा, प्रदीप आनंद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

5 को निकलेगी शोभायात्रा, 8 को मनेगा प्रकाशपर्व


श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश पर्व को मनाने की तैयारियां गुरुद्वारा जटाशंकर में जोर शोर से चल रही है। बताया गया कि 5 नवंबर को दोपहर 1:30 गुरुद्वारा जटाशंकर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद 7 नवंबर को सायंकाल 7:00 से रात्रि के 10:00 बजे तक बच्चों के धार्मिक कार्यक्रम एवं बाहर से आए रागी जत्थे एवं प्रचारक द्वारा कीर्तन प्रवचन किया जाएगा। तत्पश्चात 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री गुरु नानक देव जी का जयंती पर्व गुरद्वारा जटाशंकर में सुबह 8:00 से लेकर रात्रि के 11:00 बजे तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
गुरुद्वारा जटाशंकर प्रबंधक समिति ने सभी शहरवासी व धर्म प्रेमियों से उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

246 Views