युवा पानी की धारा के समान होते हैं उन्हें जिस बर्तन में रखा जाए उसका आकार ग्रहण कर लेते हैं-ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह


नए सत्र की शुरुआत के पहले दिन ही विश्व शांति निकेतन महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रबंधक डॉ सुरेश चंद्र पांडेय के निर्देश पर महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय शिविर परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुरेश चंद्र पांडेय ने विद्यार्थियों से कहा कि कोविड अब पूरी तरीके से खत्म हो चुका है इसलिए कक्षाएं निरंतर सुचारू रूप से चलेंगी जिसमें आप सब की उपस्थिति आवश्यक है ।

मुख्य वक्ता के तौर पर ई.मोहम्मद मिन्नतुल्लाह”मिन्नत गोरखपुरी” ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा कि युवा पानी के धारा के समान होते हैं उन्हें जिस बर्तन में रखा जाए वह उसका आकार ग्रहण कर लेते हैं साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अपना लक्ष्य पहले ही निर्धारित करना होगा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रकांत पांडेय ने दोनों अतिथियों को स्वागत किया साथ ही साथ शाल ओढ़ाकर के और मोमेंटो देकर के सम्मानित भी किया कार्यक्रम का सफल संचालन अल्हम्द हुसैन ने किया |
अंत में कार्यक्रम के संयोजक दिनेश विश्वकर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर कार्यालय सहायक जमील अहमद देवेंद्र यादव आशुतोष तिवारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें |

258 Views