एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश की बस्ती में एक कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. वह जमीन की पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था.बस्ती (Basti) में एंटी करप्शन टीम ने हर्रैया तहसील के एक प्रभारी कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. टीम ने उसके पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए जब्त कर लिए. कानूनगो के खिलाफ कप्तानगंज थाने में केस दर्ज किया गया है.

कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई हर्रैया थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने की शिकायत की थी. मनोज ने शिकायत की थी अपनी पैतृक संपत्ति के बंटवारे के लिए उसने तहसीलदार से लेकर जिलाधिकार से संपर्क किया था. उसने जमीन की पैमाइश के लिए गुहार लगाई थी. मनोज का आरोप है कि अधिकारियों के दफ्तर में शिकायत के बाद जो भी प्रार्थना पत्र प्रभारी कानूनगो घनश्याम चौधरी के पास जाता था तो वह पैमाइश के एवज में रिश्वत मांगता था. रिश्वत ना देने पर उसकी जमीन की पैमाइश नहीं हो रही थी.गोरखुपर से पहुंची एंटी-करप्शन की टीम
मनोज ने बताया कि बीते एक साल से पैमाइश कराने के लिए वह तहसील में चक्कर लगा रहा था लेकिन उसकी पैमाइश नहीं हुई. मजबूरन उसने इसकी शिकायत एक हफ्ते पहले लखनऊ और गोरखपुर में एंटी-करप्शन ब्यूरो से की. इस शिकायत के आधार पर गोरखपुर के एंटी-करप्शन विभाग के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को सुबह शिकायतकर्ता के साथ हरैया तहसील पहुंची. यहां एंटी-करप्शन टीम ने प्रभारी कानूनगो घनश्याम चौधरी को शिकायतकर्ता से 10 रुपये हजार रिश्वत लेते पकड़ लिया. कानूनगो के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

149 Views