केआईपीएम में तीन दिवसीय मैनेजमेंट गेम्स कार्यक्रम- “focX;ksj” का हुआ आयोजन

छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास एवं ज्ञान अर्जन के लिए केआईपीएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय focX;ksj नामक फेस्ट का सफल आयोजन किया गया ।

इस आयोजन में एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0कॉम एवं बी0सी0ए0 के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी एवं सहभागिता निभाकर विभिन्न स्पर्धात्मक मैनेजमेंट गेम का आयोजन किया ।
प्रथम दिवस पर एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा के पूर्व निदेशक डॉक्टर प्रकाश सिंह द्वारा “प्रबंधन पेशा अथवा समय की आवश्यकता” विषय पर प्रथम अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया व्याख्यान में छात्रों को इस बारे में गहन अंतर्दृष्टि प्रदान की उनकी पसंद से प्रबंधन पेशा चुनना चाहिए या क्या यह समय की आवश्यकता है यह सत्र lHkh श्रेणियों के छात्रों के लिए समान रूप से फलदाई रहा , जो भविष्य में प्रतिष्ठित संगठनों में शामिल होना चाहते हैं और अन्य जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और उद्यमी बनना चाहते हैं|

दूसरा अतिथि व्याख्यान “क्रॉस कल्चरल कम्युनिकेशन प्रॉब्लम एवं सॉल्यूशन” विषय पर डॉक्टर सुधीर नारायण सिंह (विभागाध्यक्ष) मानविकी और प्रबंधन विज्ञान मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर यू0पी0 tks fd gLrk{kfjr ,e0 vks0 ;w ds द्वारा आयोजित किया गया mUgksus crk;k fd आधुनिक कॉर्पोरेट वातावरण में और सांस्कृतिक क्षमता के महत्व की उपेक्षा नहीं की जा सकती है और इस भावना को बरकरार रखते हुए माननीय सुधीर नारायण सिंह सर ने छात्रों को क्रॉस सांस्कृतिक संचार के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्रों को पूरी तरह से अवगत कराया जो आने वाले कुछ वर्षों में कारपोरेट पेशेवर बनने में उनकी बहुत मदद करेंगे।

कार्यक्रम के अंतिम दिन पर छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु संस्था के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार सिंह द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया । अंत में focX;ksj फेस्ट के सफल आयोजन के लिए डॉ0 जय वीर प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य) ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्रों को आभार ज्ञापित किया rFkk विशेष रूप से डॉ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि किताबी ज्ञान को कैसे हम इस जैसे मंच पर अपने व्यवहारिक ज्ञान एवं कौशल को निखार सकते हैं| समापन अवसर पर निदेशक एम0बी0ए0, डॉ दीपक श्रीवास्तव ने भी सभी का आभार ज्ञापित किया और विशेष रूप से संस्था के अध्यक्ष आर0 डी0 सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों के उत्तम भविष्य की कामना की।

229 Views