केआईपीएम नेशनल प्राईड एजुकेशनल अवार्ड 2022 से सम्मानित

केआईपीएम के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए क्वालिटी एजुकेशन एवं एक्सीलेंट प्लेसमेंट परफारमेंस पर नई दिल्ली में संस्था के सचिव विनोद कुमार सिंह को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए एमिनेंट रिसर्च ब्रांड आइक्यू कंपनी, मुंबई के होटल द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में बॉलीवुड एक्ट्रेस ’’ जयप्रदा’’ द्वारा ’’बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन अवार्ड -2022’’ से सम्मानित किया गया साथ ही साथ केआईपीएम द्वारा अधिक से अधिक छात्र – छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को ’’बेस्ट प्लेसमेंट अवार्ड – 2022’’ से सम्मानित किया गया।

केआईपीएम टेक्निकल कैम्पस, गीडा गोरखपुर को अभी तक क्वालिटी एजुकेशन एवं एक्सीलेंट प्लेसमेंट के लिए 17 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्डों से सिंगापुर, थाईलैंड, दुबई एवं दिल्ली के विभिन्न समारोहों में सम्मानित किया जा चुका है इन सभी अवॉर्ड्स एवं सर्वेक्षण में केआईपीएम टेक्निकल कैम्पस पूर्वी उत्तर प्रदेश में ’’नंबर 1’’ की स्थिति में है।
’’नेशनल प्राईड एजुकेशनल अवार्ड – 2022’’ एमिनेंट रिसर्च ब्रांड आइक्यू मुंबई कंपनी द्वारा संस्थान के निम्न कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया है

क्वालिटी एजुकेशन

एकेटीयू लखनऊ द्वारा संचालित अंतिम वर्ष के परीक्षा में केआईपीएम के 135 छात्र-छात्राओं ने ऑनर्स के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया जिसमें प्रीती वर्मा 87.99, अदिती सक्सेना 87.87, पूजा यादव 87.06, अंकिता श्रीवास्तव 86.87, स्मिता मद्धेषिया 86.33, मुग्द्धा श्रीवास्तव 86.10, लकी वर्मा 84.64, अजय तिवारी 84.60, अनुश्का यादव 84.38, प्रीती गुप्ता 84.35, शवेता पाण्डेय 84.31, शिवांगी गौतम 83.85, आषिश कुमार प्रजापति 83.62, सास्वत कुमार नायक 83.29, मुस्कान गुप्ता 83.10, शीखा पाण्डेय 82.90, श्रेया श्रीवास्तव 82.88, अर्पूवा शुक्ला 82.88, अंकित सिंह 82.87, अमित गुप्ता 82.82, ज्योति चौरसिया 82.68, रोहित कुमार 82, निरज चौधरी 81.94, दिवाकर कुमार मौर्या 81.95, पल्लवी जयसवाल 81.85, अभिनव श्रीवास्तव 81.60, अदिति श्रीवास्तवा 81.17, निधि राठौर 81.12, अमित चौरसिया 81.03, प्रगति मल्ल 81.03, कु0 अंजली निशाद 80.90, शुभम श्रीवास्तव 80.60, अंगद कुषवाहा 80.51, जागृति मिश्रा 80.45, अनुराग शर्मा 80.42, क्षमा पाण्डेय 80.36, प्रगति दूवे 80.28, प्रशंत पाण्डेय 80.18 एवं अभिशेक सिंह 80.01, एवं बी0फार्मा0 के दिक्षा त्रिपाठी 84.7, अर्पणा मिश्रा 84.5, सिप्रा यादव 83.1, प्रषांत दूवे 83.1, अदिति तिवारी 81.9, अम्बिका यादव 81.7, रवी पाण्डेय 80.4 अंक सुनिष्चित कर संस्था का मान सम्मान बढ़ाया।

रोजगार के लिए समर्पित केआईपीएम

केआईपीएम पूर्वांचल का एक ऐसा तकनीकी संस्थान है जिसमें अब तक 242 कंपनियों के साथ रोजगार देने के लिए एग्रीमेंट किया है तथा 1820 से अधिक छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट कराया जा चुका है

केआईपीएम में प्रारंभ से ही रोजगार परक शिक्षा दी जा रही है जिसमें यहां से पास होने वाले छात्र-छात्राओं का 1.80 लाख से 4.80 लाख तक के पैकेज पर प्लेसमेंट किया गया है।केआईपीएममें तकनीकी शिक्षा हासिल करने के बाद जो छात्र निकलते हैं उन्हें नौकरी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता है अब तक संस्थान में प्लेसमेंट रिकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है संस्थान द्वारा अब तक 242 बैंक /कंपनियों से प्लेसमेंट हेतु अनुबंध हो चुका है संस्थान का अभी तक ऐसा कोई छात्र नहीं है जो बेकार घूम रहा है ज्ञातव्य हो कि-
वर्ष 2021 – 22 मे भी अब तक टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, बजाज ऑटो लिमिटेड, इंडो फॉर्म, मसू ब्रेक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आई डी बी फर्स्ट बैंक, सियाराम टेक्सटाइल, केपी रिलायबल, मोबिलाइट टेक्नोलॉजी,जॉनसन एंड जॉनसन, एंगलो ईस्टर्न, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स, ओमी क्रांन फार्मास्यूटिकल, अलेमबिक फार्मा,मरकरी लाइफ साइंस एवं नोवर्टिस फार्मा आदि कंपनियों द्वारा कैंपस किया गया है जिसमें 152 छात्र/छा़त्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है।

केआईपीएममें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण

संस्था का ध्यान छात्र-छात्राओं की व्यवहारिक कौशल सीखना और स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करना भी रहता है जिसमें संस्था में स्थापित सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेल, इनोवेशन सेल, रोबोटिक क्लब एवं सेंटर फॉर ग्रीन टेक्नोलॉजी सेल अहम भूमिका निभा रहा है जहां केआईपीएम के छात्र-छात्राओं ने ऐसे ऐसे उत्पाद बनाए हैं जिनका इस्तेमाल ना केवल केआईपीएम में बल्कि सामाजिक स्तर पर स्वीकारोक्ति है औद्योगिक मानकों पर शिक्षा प्रदान करने के लिए वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी एवं अनेक कंपनियों के साथ अनुबंध किया है यह कंपनियां हर साल संस्थान से छात्र – छात्राओं को प्लेसमेंट देती रहती हैं
महिला सशक्तिकरण हेतु रोजगार के शुभ अवसर प्रदान कराने हेतु गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें एलईडी उपकरण जैसे झालर, बल्ब, ट्यूबलाइट, सोलर लालटेन, इमरजेंसी लाइट एवं मोबाइल चार्जर इत्यादि बनाने की ट्रेनिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा दिया जाता है।

इस प्रेस वार्ता में संस्था के चेयरमैन आर. डी. सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एसके पाठक, निदेशक फार्मेसी डॉ जे. एन मिश्रा, निदेशक एमबीए डॉ दीपक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बीबीए- बीसीए डॉ जयबीर प्रताप सिंह, सहनिदेशक पी सी श्रीवास्तव, डिन एकेडमिक बी-टेक आर के पांडे एवं प्लेसमेंट अधिकारी संजय कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

264 Views