योगी सरकार 2.0 : गोरखनाथ मंदिर में शुरू हुआ पूजन-अर्चन, मंत्रोच्‍चार से गूंज उठा गोरक्षपीठ

गोरक्षपीठाधीश्‍वर योगी आदित्‍यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस पल के देश-दुनिया में लाखों लोग साक्षी बनेंगे. एक ओर जहां गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ में शपथ लेंगे. तो वहीं गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी पूजन-अर्चन का दौर शुरू हो गया है. वैदिक मंत्रोच्‍चार से गोरक्षपीठ गुंजायमान हो रहा है. मंदिर के प्रधान पुजारी के साथ साधु-संत और संस्‍कृत विद्यापीठ के विद्यार्थी मुख्‍य मंदिर के गर्भ गृह के बाहर पूजन-अर्चन में लगे हैं. ये पल इतिहास का साक्षी बनने जा रहा है.

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बीच वैदिक मंत्रोच्‍चार का पाठ भी हो रहा है. सभी साधु-संत यहां पर पीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ के दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनने को लेकर काफी खुश हैं. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की आंखों में खुशी के आंसू हैं. वे कहते हैं कि ये पल इतिहास का साक्षी बनने जा रहा है. वे काफी खुश हैं. गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ को दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनते देखना उनके लिए पीठ का प्रधान पुजारी होने की वजह से काफी सुखदायी है. वे कहते हैं कि यूपी की जनता के लिए आज गौरव का क्षण है. गोरक्षपीठ के पीठाधीश्‍वर दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं. यही वजह है कि यहां पर वैदिक मंत्रोच्‍चार और पूजन-अर्चन हो रहा है.

गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि ये उन सभी लोगों के लिए गौरव का क्षण है. गोरखनाथ बाबा के दरबार में पूजन-अर्चन और वैदिक मंत्रोच्‍चार हो रहा है. गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यनाथ दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं. यही वजह है कि वे लोग काफी खुश हैं.

गोरखनाथ मंदिर के पुजारी डंडा बाबा ने कहा कि ये उत्‍तर प्रदेश के लोगों के लिए गौरव का क्षण है. गोरक्षपीठाधीश्‍वर के दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनने पर उत्‍तर प्रदेश का विकास तेजी के साथ होगा. यूपी की जनता ने उन्‍हें दूसरी बार मुख्‍यमंत्री बनाया है. आज शपथ ग्रहण के पहले यहां पर लोगों में उल्‍लास है. यही वजह है कि यहां पर वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच पूजन-अर्चन चल रहा है. उन्‍होंने कहा कि अभी गोरक्षपीठाधीश्‍वर योगी आदित्‍यनाथ दूसरी बार सीएम बने हैं. वे चार बार लगातार यूपी के सीएम बनेंगे. उन्‍होंने कहा कि माफिया और गुंडाराज खत्‍म करने का उन्‍होंने प्रण लिया है. यही वजह है कि शपथ ग्रहण के दिन यहां पर पूजन-अर्चन चल रहा है.

257 Views