मतगणना निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दीया एमएलसी को जिम्मेदारी

10 मार्च को होने वाली मतगणना के देख रेख के लिए एम एल सी संतोष यादव सनी को जनपद गोरखपुर का प्रभारी नामित किया है आज संतोष यादव सनी ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं जिलाध्यक्ष अवधेश यादव डॉ मोहसिन खान नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव राघवेंद्र तिवारी राजू सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कि।

बैठक के उपरांत मीडिया के साथियों से बात करते हुए संतोष यादव सनी ने कहा कि आप सभी साथी निष्पक्ष स्वतंत्र व पारदर्शी मतगणना कराने में सहयोग किजिए प्रशासन ईवीएम मशीन को बिना प्रत्याशियों को बताएं इधर से उधर करने में लगा हुआ है नियमतः देखा जाए तो ईवीएम मशीन कहीं पर भी हस्तांतरित किया जाता है तो पार्टी के प्रत्याशियों को सूचित करने के बाद ही किया जाता है। अभी वाराणसी समेत कई जगहों पर ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ किया गया है, कई गाड़ियां पकडी गई है। यह भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा है भाजपा हताश हैं।

श्री सनी ने कहा कि मौजूदा समय में विपक्ष के प्रत्याशी ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसी घटनाओं पर की गई शिकायतों के बावजूद भी चुनाव आयोग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इससे पहले भी चुनाव हुए हैं लेकिन इस तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी।प्रशासन में बैठे सच्चे अधिकारियों, सच्चे पुलिसकर्मी,सच्चे पत्रकार व किसान, नौजवान जिन्होंने बदलाव के लिए ईमानदारी से वोट दिया है वो आगे आएं और लोकतंत्र को बचाने का काम करें।समाजवादी पार्टी हर उस रास्ते को अपनाएगी जहां पर लोकतंत्र को बचाया जा सके।सुल्तानपुर, सोनभद्र, बरेली और बनारस में ईवीएम से संबंधित घटनाएं घटित हुई हैं, वो मतगणना के दिन बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं।ईवीएम खुलेआम जा रही है, बैलेट पेपर कूड़ेदान में मिल रहे हैं। इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है।ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, इसके बाद आज़ादी की लड़ाई जैसी क्रांति करनी पड़ेगी ।

196 Views