स्वास्थ्य मंत्री ने किया आईएमए भवन का शिलान्यास

आईएमए भवन का शिलान्यास उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री राजा जय प्रताप सिंह द्वारा गोरखपुर में किया गया आईएमए भवन के बन जाने से चिकित्सकों का अपना एक घर होगा जिसमें वह रिसर्च इलाज और जनहित में कई सारे कार्य कर पाएंगे।

आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर शिव शंकर शाही ने बताया कि आईएमए भवन बन जाने से जनहित में अच्छे काम किए जाएंगे ।

आईएमए भवन का मुख्य उद्देश्य

1.दिव्यांग बच्चों का शिक्षण, प्रशिक्षण तथा पुनर्वास .
2.मल्टी सुपर स्पेशलिटी निशुल्क ओपीडी तथा गरीब मरीजों का जिनके पास बीपीएल कार्ड हो निशुल्क इलाज.
3.ब्लड बैंक की स्थापना करके उन लोगों की जानें बचाई जाएगी जिनके परिजन किसी कारण वस रक्त देने में असमर्थ हैं, उन्हें निशुल्क बिना डोनर के रक्त उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

डॉक्टर शाही ने बताया कि गोरखपुर के चिकित्सा समुदाय तथा चिकित्सक के लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित होगा जिससे वे आम जन की सेवा सुलभ और आसान तरीके से कर सकेंगे. अगर कोई दैवीय या प्राकृतिक आपदा जैसे कोरोना, बाढ़, भूकंप आदि आता है तो इसमें मानव सेवा के लिए यह भवन वरदान साबित होगा. कुल मिला जुला कर अब गोरखपुर के चिकित्सकों के पास अपना शिक्षण संस्थान तथा घर होने वाला है

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के नए वेरियंस को लेकर सरकार सचेत है और जिस तरीके से फर्स्ट फेज और सेकंड फेज में सरकार ने बेहतर काम किया था उसी तरह से नय वेरियंस को लेकर भी सरकार बेहतर काम करेगी।

206 Views