स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का डीएम ने किया निरीक्षण 30 दिसंबर को सीएम कर सकते हैं लोकार्पण

वॉटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स

गोरखपुर। रामगढ़ ताल स्पोर्ट्स कंपलेक्स नौका विहार का लोकार्पण 30 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जा सकता है जिस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह जिला पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा नौका विहार स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया स्पोर्ट्स कंपलेक्स लगभग बनकर पूर्ण रूप से तैयार है अब इंतजार है सिर्फ मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा लोकार्पण करने का है जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुंचने वाली नौका विहार पर सैलानी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लुफ्त उठा सकेंगे।

रामगढ़ ताल नौका विहार जूही चौपाटी से कम नहीं है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में गोरखपुर सहित देश प्रदेश के अन्य हिस्सों से सैलानी आकर मनोरंजन का लाभ उठाते हैं ताल में किसी भी गतिविधि के संचालन का एकाधिकार राज्य पर्यटन निगम के पास सुरक्षित रहेगा। वाटर स्‍पोटर्स कांप्लेक्स के संचालन को लेकर पर्यटन निगम ने इसके लिए जीडीए अध्यक्ष से अनुरोध किया था, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया । वाटर स्‍पोटर्स कांप्लेक्स के संचालन के लिए पर्यटन निगम द्वारा कंपनी के चयन के साथ ही एकाधिकार प्रभावी हो जाएगा।

जल में मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराने और वाटर स्पोटर्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से रामगढ़ ताल किनारे प्रदेश का पहला वाटर स्पोटर्स कांप्लेक्स तैयार हो गया है। इसके संचालन की जिम्‍मेदारी राज्य पर्यटन निगम को दी गई है। संचालन की इच्छुक बेंगलुरू, रायपुर और गोवा की कपंनियों ने निविदा में आवेदन से पहले जब ताल का मुआयना किया, तो उन्हें वहां कई नावें लोगों को नौका विहार कराते दिखाई दीं। उन्होंने पर्यटन निगम में आपत्ति दर्ज कराई। निगम के प्रबंध निदेशक शिवपाल सिंह ने उनकी आपत्ति का संज्ञान लेते हुए जीडीए अध्यक्ष/कमिश्नर को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि जीडीए की अनुमति से ताल में हो रहे नौकायन पर रोक लगाई जाए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को ताल में वाटर स्पोटर्स की गतिविधियों का संचालन करने के लिए आमंत्रित किया जा सके। जीडीए अध्यक्ष ने निगम का अनुरोध स्वीकार कर लिया।

वाटर स्पोटर्स कांप्लेक्स के निर्माण के लिए राज्य योजना के तहत शासन ने 40 करोड़ 12 लाख रुपये न केवल स्वीकृत किए, बल्कि संपूर्ण धनराशि भी जारी कर दी। निर्धारित धनराशि में भवन निर्माण कार्य तो पूरा हो गया। पर्यटन विभाग की ओर से चार करोड़ 51 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि की मांग शासन से 2021 की शुरुआत में की गई। जरूरत का मूल्यांकन करने के बाद शासन ने यह धनराशि भी स्वीकृत कर दी । अब इस योजना की लागत करीब 45 करोड़ रुपये हो गई।

वाटर स्‍पोटर्स कांप्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। चार करोड़ 51 लाख रुपये और स्वीकृत होने से कांप्लेक्स के लिए संसाधन जुटाने की अड़चन भी समाप्त हो गई । । लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 30 दिसंबर को होने की संभावना हैं जिसके लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह जिला पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उम्मीद किया जा रहा है कि 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का लोकार्पण कर दिया जाएगा जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नौका विहार पर आने वाले सैलानी इसका लाभ उठा सकेंगे।

255 Views