सीएम योगी ने प्रदेश के 12 लाख छात्र छात्राओं को बांटी स्कॉलरशिप

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 12.70 लाख मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी। छात्र-छात्राओं के खातों में 458 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई। गोरखपुर जनपद के 12 हजार छात्र-छात्राओं के खाते में ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरित किया गया है 8 हजार पिछड़ी 3 हजार सामान्य 7 हजार अल्पसंख्यक के खाते में छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गईं हैं ।

सीएम योगी ने स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है 12 छात्रों के साथ संवाद भी किया 5 छात्रों को लखनऊ में चेक वितरण किया। गोरखपुर एनआईसी सभागार में सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने आए हुए 15 छात्र छात्राओं को चेक और प्रमाण पत्र वितरण किया। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष पांडेय भी रहे मौजूद। सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज, पॉलिटेक्निक शुरू नहीं हो पाए और लेट एडमिशन की वजह से संख्या पूरी नहीं हो पाई जिसके कारण छात्रवृत्ति अलग-अलग भेजनी पड़ी। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप लेने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मदद मिलेगी। ये शासन के लिए प्रसन्नता की बात है। इसकी वजह से छात्र आगे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 4 साल में हमारी सरकार ने पहले जितने बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी उसमें 40 लाख से ज्यादा और बच्चों को जोड़ने का कार्य किया है। जो पिछली सरकारें भेदभाव करती थीं। उन्होंने कहा कि 2016-17 में अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति ही रोक दी गयी थी। इस साल 2 अक्टूबर को पहले चरण में करीब डेढ़ लाख छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 नवंबर को बचे हुए छात्रों को स्कॉलरशिप देने के निर्देश दिए थे। इसके तहत अब करीब 12 लाख से ऊपर छात्र-छात्राओं को आज स्कॉलरशिप दिया गया

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में यह योजना 18 जनपदों में संचालित है। मैं समाज कल्याण विभाग से कहूंगा कि सभी 75 जनपदों में इसे चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य हो रहा है। अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति समेत सभी जातियों के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था हो अभ्युदय योजना, प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि यूपी सरकार इसी दिसंबर महीने से प्रदेश के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन करने वाले समस्त पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करने जा रही है।

189 Views