एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2023 में केआईपीएम इंजीनियरिंग ने रचा इतिहास


एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक क्विज “एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन” के नॉर्दर्न रीजन का आयोजन लखनऊ में हुआ, इस क्विज में केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 19 टीमों ने डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) डॉ संजीव कुमार शर्मा एवं इंजीनियर हिमांशु सिंह के देखरेख में प्रतिभाग किया। जिसमें क्विज के प्रथम राउंड में आयोजित तकनीकी लिखित परीक्षा में टॉप 6 (सिक्स) टीमों का चयन हुआ। जिसमें केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने आईआईटी-कानपुर, आईआईटी-बीएचयू, आईआईएम-लखनऊ, लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईआईटी-भुवनेश्वर के साथ अपनी जगह बनायी। इन टॉप 6 टीमों में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संस्थाएं आईआईटी- कानपुर, आईआईटी-बीएचयू, आईआईएम-लखनऊ, लखनऊ यूनिवर्सिटी, आईआईटी-भुवनेश्वर जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ पूर्वांचल से एकमात्र एनबीए एक्रेडिटेड संस्था केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गिडा, गोरखपुर ही था जिसके सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के दो छात्र मोहसिन खान एवं जैद अकिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया।


उपरोक्त इन 6 टीमों के मध्य रीजनल फाइनल राउंड का क्विज हुआ जिसमें केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गीडा गोरखपुर ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त कर पूर्वांचल का नाम रोशन किया ।
विजेता टीम के मोहसिन खान एवं जैद अकिल के साथ 19 टीमों का संस्था के अध्यक्ष श्री आरडी सिंह, प्रबंधक महोदया श्रीमती सुनीता सिंह एवं सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने जोर शोर से स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।


इस अवसर पर संस्था के निदेशक इंजीनियरिंग डॉ जाहिद रियाज खान, सह निदेशक डॉ पीसी श्रीवास्तव, डीन डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ आरके पांडे, विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग प्रतीक शाही, प्लेसमेंट ऑफिसर श्री संजय गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

159 Views