धरोहर : जिस साइकिल को दिया था खुद राष्ट्रपिता ने अब वह बढ़ाएगा संग्रहालय का मान

सिद्धार्थनगर : आजादी के समय में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय प्रभुदयाल विद्यार्थी को गांधी जी से उपहार में मिली थी रैले साईकिल। जिसे पहले उन्होंने और अब उनके परिवार वालों ने आज तक संभाल कर रखा है।

राष्ट्रपिता के इस उपहार को संग्रहालय में रखना चाहता है गांधी परिवार

राष्ट्रपिता के वंशज तुषार गांधी ने पूर्व विधायक कमला साहनी से अपनी इच्छा जाहिर करते हुए काहे की राष्ट्रपति के द्वारा उपहार स्वरूप मिले इस साइकिल को वे अब संग्रहालय में रखना चाहते हैं ।तुषार गांधी की इच्छा का मान रखते हुए पूर्व विधायक कमला साहनी साईकिल देने को तैयार। माना जा रहा है कि आज रात में जोगिया सिद्धार्थनगर साईकिल लेने पहुचेंगे तुषार गांधी के शुभचिंतक। जिसके बाद कल सुबह साईकिल लेकर रवाना होंगे।

परिजन बताते हैं कि स्तंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रभुदयाल विद्यार्थी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा उपहार स्वरूप यह साइकिल मिला था जिसे पहले उनके पूर्वजों के द्वारा और अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रभु दयाल विद्यार्थी के परिवार वाले ने इस धरोहर को संभाल कर रखा है जो अब संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगा।

395 Views