संगीतमय तरीके से हुआ किशोर दा फेस्टिवल का आगाज, किशोर दा के गाने में झूमे लोग

किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किशोर कुमार फेस्टिवल का शानदार आगाज नौका विहार पर मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष और शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर शिव शंकर शाही के शुभ हाथों से हुआ, लगभग सैकड़ों की संख्या में किशोर दा के दीवाने चेहरे पर किशोर दा का मुखौटा लगाकर बग्गी पर किशोर कुमार को स्थापित करके एक रैली के माध्यम से किशोर कुमार फेस्टिवल की शुरुआत की।


आपको बता दें पिछले 21 वर्षों से लगातार किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी किशोर कुमार के जन्मदिन पर एक संगीतमय संध्या का आयोजन करती चली आ रही है इसी श्रंखला में 2016 से चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल की गोरखपुर में शुरुआत हुई , आपको बताते चलें कि पूरे देश में किशोर कुमार फेस्टिवल सिर्फ अपने गोरखपुर में मनाया जाता है, रैली की शुरुआत नौका विहार पर हुई जहां मूसलाधार बारिश के बीच किशोर दा के दीवानों की दीवानगी कम नहीं हुई तेज बारिश में भी किशोर कुमार के दीवानों ने ढोल और ताशों पर जमकर डांस किया इसके साथ ही मुख्य अतिथि शिव शंकर शाही ने भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में किशोर दा के गीतों को गाया और अपने उद्बोधन में कहा कि किशोर कुमार जी जैसा दूसरा कोई कलाकार नहीं हो सकता है जिन के गानों को जब भी सुनिए तो आप कितने भी तकलीफ में हो आप अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में किशोर कुमार के प्रेमी किशोर कुमार आर्टिस वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य साथी धरा धाम इंटरनेशनल के सौरभ पांडे डॉक्टर एहसान अहमद और इंजीनियर मिन्नत भी मौजूद रहे साथ ही प्रयास एक परिवर्तन का के संस्थापक प्रवीण श्रीवास्तव आप पार्टी से विजय कुमार श्रीवास्तव अनिल कुमार सिंह जी हर्ष तिवारी, शशिकांत गुप्ता राशि पांडे और संस्था के आभास और आर्नव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में कार्यक्रम संयोजिका एवं संस्था की सचिव दीप्ति अनुराग ने सभी किशोर दा के प्रेमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और किशोर कुमार फेस्टिवल में शामिल होने का अनुरोध किया

394 Views