मानव रक्त की तस्करी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

राजस्थान राज्य के विभिन्न जनपदों से मानव रक्त (पी0आर0बी0सी0) को कूटरचित प्रपत्रों के माध्यम से तस्करी कर लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों के विभिन्न हास्पिटल, ब्लड बैंक आदि में धोखा-धड़ी कर ब्लड बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 07 सदस्यों को 302 यूनिट ब्लड बैग के साथ stf द्वारा किया गया गिरफ्तार।

Stf द्वारा गिरफ्तार किए गए अभ्युक्त

1- असद थाना कोतवाली चैक, लखनऊ। (तस्कर)2- नौशाद अहमद , जनपद कुशीनगनर (तस्कर)3- रोहित पुत्र , जनपद उन्नाव। (मिडलाइफ का कर्मचारी)4- करन मिश्र थाना मड़ियावं लखनऊ(टैक्नीशियन मिडलाइफ ब्लड बैंक एवं अस्पताल) 5- मो0 अम्मार  कोतवाली बाजारखाला, जनपद लखनऊ (मिडलाइफ ब्लड बैंक एवं अस्पताल का मालिक)6-संदीप कुमार  थाना गुडम्बा, लखनऊ। (टैक्नीशियन नारायणी ब्लड बैंक)  7- अजीत दुबे , थाना कृष्णानगर, लखनऊ। (नारायणी ब्लड बैंक का मालिक) के रहने वाले बताए जा रहे है

उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज, कमिश्नरेट, लखनऊ मेें मु0अ0सं0 326/2022 धारा 419/420/467/468/471/274/275 भादवि एवं औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधि0 1940 की धारा 18ए/27 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

195 Views