उदयपुर में इस्लामिक जिहादियों की कट्टरवाद के विरोध में उतरा बजरंग दल

गोरखपुर : विश्व हिंदू परिषद के युवाओं की शाखा बजरंग दल ने प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की इस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर की गई नृसंश हत्या के के विरोध में पूरे भारतवर्ष में बजरंग दल द्वारा पुतला दहन के कार्यक्रम के क्रम में आज गोरखपुर महानगर में जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रांत सहयोग दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर इस्लामिक जिहादीयों द्वारा दुकान में घुस कर नसेश हत्या कर वीडियो जारी किया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे कर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है , इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है । मृतक कन्हैया को गत 7 दिनों से जान से मारने की धमकियां इस्लामिक जिहादियों द्वारा मिल रही थी संबंधित थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते पुलिस प्रशासन ने किसी प्रकार की सुरक्षा कन्हैया को उपलब्ध नहीं कराई ।

राजस्थान , हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है । आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पाप्लर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) की अत्यधिक सक्रियता और उनके वोटो की लालची राजस्थान की गहलोत सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है । पिछले वर्षों से राजस्थान के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है । इस्लामिक आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है । राजस्थान में योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किए जा रहे हैं । भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किए गए । जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा । राजस्थान में तनाव की स्थिति बनी । हिन्दू समाज ने धैर्य रखा जिसके कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई । बाद में कुछ स्थानों पर हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ।
कार्यक्रम को जिला संयोजक नवीन जिला संयोजक आलोक एवं मिथिलेश मल्ल ने भी संबोधित किया और एक स्वर में राष्ट्रपति से यह माँग की हैं कि

1. राजस्थान की गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए । 2. बंधु कन्हैया लाल हत्याकांड की सी बी आई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाय । 3. आतंकवादी संगठन सिमी का अवतार कट्टरवादी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) सम्पूर्ण देश में बेन किया जाये । 4. राजस्थान में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाय । 5. मृतक के परिजनों को पांच करोड़ रुपए मुआवजा राशि देने का आदेश जारी करें ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक नवीन पांडे जिला संयोजक आलोक मिश्रा जिला मंत्री सूर्यनाथ सिंह जिला विद्यार्थी प्रमुख देवी लाल गुप्ता जिला संयोजक रंजीत कसौधान विजय खेमका नगर अध्यक्ष राजू लुहारुका सह संयोजक राहुल गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश मल्ल महानगर चार प्रमुख वेद सिंह छात्र नेता आकाश सिंह विकी चंद तरुण पांडे अनुपम रामेश्वर कश्यप अमित पांडेय अनुराग खेमका उपस्थित रहे।

234 Views