पीएम केयर्स फंड से जल्द ही देशभर में लगेंगे 15हजार ऑक्सीजन प्लांट – पीएम

नई दिल्ली : सेकेंड फेज में जिस तरीके से ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ था और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था कोरोना की तीसरी लहर में ऐसी कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है और वह देश भर में 15000 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को भी निर्देशित भी कर दिया है । पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग की और 1,500 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का आदेश दिया। इन प्लांट्स को देश भर के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि ये जल्दी से जल्दी काम करना सुनिश्चित कर दें। इसके साथ ही मीटिंग में पीएम मोदी ने हॉस्पिटल स्टाफ को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए जरूरी ट्रेनिंग दिए जाने पर भी जोर दी है ।इन ऑक्सीजन प्लांट्स की फंडिंग पीएम केयर्स फंड से की जाएगी। इससे देश में 4 लाख ऑक्सीजन बेड तैयार करने में मदद मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अहम मीटिंग में कहा कि हर जिले में ऐसे कुछ लोग होने चाहिए, जिन्हें ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन और रखरखाव के लिहाज से ट्रेनिंग दी जाए।

212 Views