ओमिक्रॉन के बीस लक्षण आये सामने, कितना खतरनाक है यह नया वेरिएंट

कोरोना के बढ़ते मामलों में फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. कोरोना के ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही संक्रमित हैं. ओमिक्रॉन के लक्षणों में कई तरह के बदलाव देखे गए हैं. हर मरीजों में ये लक्षण अलग-अलग तरीके से नजर आते हैं. UK की ZOE कोविड स्टडी में ओमिक्रॉन के सभी 20 लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही ये भी बताया गया है कि शरीर में ये लक्षण कम से शुरू होकर कब तक बने रहते हैं. ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में इनमें से अधिकांश लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

ओमिक्रॉन के 20 लक्षण

1.सिरदर्द
2.नाक बहना
3.थकान
4.छींक आना
5.गले में खराश
6.लगातार खांसी
7.कर्कश आवाज
8.ठंड लगना या कंपकंपी
9.बुखार
10.चक्कर आना
11.ब्रेन फॉग
12.सुगंध बदल जाना
13.आंखों में दर्द
14.मांसपेशियों में तेज दर्द
15.भूख ना लगना
16.सुगंध महसूस ना होना
17.छाती में दर्द
18.ग्रंथियों मे सूजन
19.कमजोरी
20.स्किन रैशेज

कब तक रहते हैं ये लक्षण- हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा की तुलना में तेज गति से दिखाई देते है और इनका इनक्यूबेशन पीरियड (incubation period) भी कम होता है. ओमिक्रॉन के मरीजों में संक्रमित होने के 2 से 5 दिनों के बाद लक्षण नजर आते हैं. ब्रिटिश एपिडेमोलॉजिस्ट टिम स्पेक्टर के अनुसार आमतौर पर जुकाम जैसे लक्षण ओमिक्रॉन के ही होते हैं जो औसतन 5 दिनों तक रहते हैं. हालांकि पाबंदियों, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का बहुत असर पड़ता है और इसकी वजह से फ्लू के मामले भी घटे हैं.

254 Views