लड़ने वालों के कदमों में ही जहान होता है- अनुराग ठाकुर

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह आज से शुरू हो गया है। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर व गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान आठ हजार विद्यार्थी एवं दो हजार शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे।

मुख्य अतिथि ने एमपी इंटर कॉलेज के मैदान से शोभा यात्रा को सलामी देकर रवाना किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे से पूरा शहर गूंज उठा। शोभा यात्रा दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार से वीर बहादुर सिंह तिराहे से होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस, गणेश चौराहा वहां से गोलघर होते हुए कचहरी चौराहा, जिला परिषद् के रास्ते स्वर्ण जयंती द्वार से पुन: एमपी इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंच कर समाप्त होगी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लड़ने वालों के कदमों में ही जहान होता है। राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की देन है। हम सभी राम मंदिर भी बनाएंगे, उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर भी ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने लिए खेलना जरूरी है। मैं अनुरोध कर रहा हूं कि खेलों को बढ़ावा दें।

कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर मैं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का गोरखपुर की धरती पर स्वागत करता हूं। वह गोरखपुर और हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं। बाबा गोरखनाथ का आगमन हिमाचल कांगड़ा देवी के स्थान से हुआ था, सीएम ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति को स्थापित करने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में खेल मंत्रालय भी नई ऊंचाई को छू रहा है।

आज युवाओं के लिए अनुराग ठाकुर प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि 1932 में महंत दिग्विजय नाथ ने अपने गुरु के सम्मान में महाराणा स्कूल की स्थापना की, जिसकी कड़ी आज 50 शिक्षण संस्थाओं की हो गई हैं। यहां राष्ट्रीय मूल्यों और देशभक्ति की शिक्षा दी जाती है। वर्तमान में पूरी दुनिया 20 माह से कोरोना महामारी का सामना कर रही है, लेकिन कोरोना से बचाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सफल हुआ है।

225 Views