तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर 16 बाइक बरामद

गोविन्द कुशवाहा

महाराजगंज :नौतनवा पुलिस के हाथ 6 महीने के अंदर यह दूसरी बार बड़ी कामयाबी मिली है।6 महीना पहले भी पुलिस ने वाहन चोर गैंग को सरगना के साथ गिरफ्तार किया था। और उन्हें सलाखों के पीछे पहुचा दिया था। 6 महीने के अंदर नौतनवा पुलिस ने फिर अंतरराष्ट्रीय तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए इनकी निशानदेही पर चोरी के 16 मोटरसाइकिल बरामद किया यह लोग चोरी के वाहनों को नेपाल ले जाकर बेच दिया करते थे

भारत नेपाल सीमा से सटे होने के कारण नौतनवा और सोनौली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं अधिक होती है।जिसको देखते हुए पुलिस वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। जिसमें नौतनवा पुलिस को एक बार सफलता मिली। पुलिस ने तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके ऊपर महाराजगंज जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनको थाना क्षेत्र के बैरियाहवा के पास से गिरफ्तार किया।और इनकी निशानदेही पर चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद किया पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही वाहन चोरों की गिरफ्तार के लिए लगाया गया था जिसमें नौतनवा पुलिस को बड़ी सफलता लगी पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 16 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई

192 Views