केआईपीएम कॉलेज के 16 छात्रों का विभिन्न कंपनियों में कैंपस सलेक्शन

के0आई0पी0एम0 टेक्निकल कैंपस, गीडा, गोरखपुर में मेगा कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें एम0बी0ए0, बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 फाइनल ईयर के 16 छात्रों का मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 3 लाख रू के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ |
बी0बी0ए0 के प्रयागदत्त पांडेय,आकांक्षा श्रीवास्तव, जहानवी सिंह व एम0बी0ए0 की सलोनी श्रीवास्तव, श्रेया गुप्ता, सिमरन श्रीवास्तव, सुप्रिया मणि त्रिपाठी, उदय शंकर तिवारी, वंशिका गुप्ता, अनुषिका गुप्ता और विशाल निषाद का सलेक्शन एस्प्रा प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ
एम0बी0ए0 के दो छात्र सूरज साहनी एवं वैभव श्रीवास्तव का सलेक्शन अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस में 4.5 लाख के पैकेज पर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ |
बी0सी0ए0 के छात्र संतोष वर्मा का सलेक्शन आई0जी0एल0 में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर एवं एम0बी0ए0 कh छात्रा हर्षिता का चयन उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में रिटेल असिस्टेंट के पद पर तथा एम0बी0ए0 के छात्र संदीप मिश्रा का चयन गैलेंट सरिया में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर हुआ |
विभिन्न कंपनियों के एच0आर0 ने छात्रों का टेस्ट लिया टेस्ट में चयनित छात्रों का ग्रुप डिस्कशन हुआ उसके बाद फाइनल इंटरव्यू लेकर कुल 3 चरणों में इस मेगा कैंपस सलेक्शन की प्रक्रिया पूरी की और छात्रों का चयन विभिन्न के पद पर किया|
कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ0 जयवीर प्रताप सिंह ने चयनित सभी छात्रों को उनके चयन पर बधाई एवं उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया इस अवसर पर डॉ अंशुमान मिश्रा श्री अनूप माथुर एवं एम0बी0ए0 के निदेशक डॉ0 दीपक कुमार श्रीवास्तव ने भी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |
संस्था के अध्यक्ष श्री आर0डी0 सिंह एवं सचिव विनोद कुमार सिंह ने कंपनियों से आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्रों व अभिभावकों को आश्वस्त किया कि के0आई0पी0एम0 छात्रों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा |

111 Views