अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘ परंपरा ‘ में दिग्गज कवियों ने बांधा समां

पेन टुडे ने सोमवार को महानगर के एक स्कूल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘ परंपरा ‘ का आयोजन किया जिसमें सबसे छोटी बच्ची कनिष्का श्री अग्रवाल ने अपने लेखनी के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध किया इसके साथ ही महानगर के कई दिग्गज कवियों ने अपना लोहा मनवाया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि के रूप में विजय श्रीवास्तव व विद्यालय के निदेशक कनक हरि अग्रवाल व सभी सम्मानित कवियों ने किया।

जहां एक तरफ कवियों की गजलों ने जहां दिलों को छुआ, वहीं दूसरे पल गीतों ने कानों में मिश्री घोल दी। धीरे धीरे मुक्तकों में लोग डूबने लगे। कुछ ऐसा ही नजारा में पेन टुडे द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘ परंपरा ‘ के आयोजन के दौरान देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ गोरखपुर की सबसे छोटी कलम कनिष्का श्री अग्रवाल द्वारा प्रारंभ हुआ एवं संचालन देश के ही जाने माने शायर डॉ एम शाद सिद्दीकी ने बखूबी किया और लोगों की वाह वाही बटोरी. इस दौरान देश के नामी गिरामी ग्यारह बड़े कवि-शायरों ने रचनाओं से नगरवासियों का दिल ही जीत लिया। प्रियांशु वात्सल्य, सात्विक नीलदीप, नंदिनी श्रीवास्तव, नितेश कुशवाहा, मुस्तफा खान और प्रशांत मिश्र मन ने जहां अपने गीतों ग़ज़लों से सब को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं पंकज श्रीवास्तव और शेखर त्रिपाठी ने लोगों को खूब गुदगुदाया और लोटपोट किया.


कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गेश मौर्य, अरशद जमाल, अमरनाथ जयसवाल, श्रीमती ललिता अग्रवाल, निशी अग्रवाल ,कनक हरि अग्रवाल ,अनुराग खैतान सीए राजेश जैन सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे

163 Views