सीआरडी पीजी कॉलेज में “रंगाई छपाई एवं पेंटिंग” नामक चार दिवसीय कार्यशाला संपन्न

गोरखपुर । चंद्रकांति रामावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर में गृह विज्ञान विभाग एवं कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान द्वारा चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका विषय “रंगाई छपाई एवं पेंटिंग” था । प्रशिक्षक के रूप में पिडीलाइट के रवि वर्मा, कीर्ति अग्रवाल एवं खुशबू थे ।

प्रशिक्षण के प्रथम दिन छात्राओं को डेमो दिया गया। द्वितीय दिवस स्टैंसिल, ब्लॉक एवं टाई एंड डाई का प्रशिक्षण दिया गया। तृत्तीय दिवस लिप्पन आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया । चतुर्थ दिवस टेराकोटा एवं वेस्ट मटेरियल का प्रशिक्षण दिया गया । इस पूरे कार्यशाला में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ विजयलक्ष्मी मिश्रा, प्राचार्य डॉ सुमन सिंह, गृह विज्ञान विभाग एवं दृश्य कला की समस्त प्रवक्ता गण का योगदान रहा।

140 Views