कजरी पर झूम के थिरके कदम, सावन क्वीन प्रतियोगिता महिलाओं ने किया प्रतिभाग

गोरखपुर। जायसवाल महिला विकास समिति द्वारा सावन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सावन मास के अवसर पर जायसवाल समाज की महिलाओं द्वारा कजरी गायन का कार्यक्रम हुआ । जिसमें सभी महिलाएं हरे रंग की पारंपरिक परिधान में सजी-धजी कजरी कार्यक्रम शिरकरत किया । कार्यक्रम एक बार शुरू हुआ तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति की गई ।कजरी और ढोलक की थाप पर लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन सीमा जायसवाल एवं मीना जयसवाल द्वारा किया गया।


सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर देते हुए प्रथम स्थान मीरा जायसवाल एवं द्वितीय स्थान निरूला जायसवाल ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में उषा किरण जायसवाल और मीना जायसवाल थी । संस्था की अध्यक्ष रीना जायसवाल एवं मंत्री सीता जायसवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सिंधु जायसवाल ने किया। संयोजिका बब्ली जायसवाल रहीं । इस अवसर पर जायसवाल महिला समाज के अध्यक्ष रीना जायसवाल,महामंत्री सीता जायसवाल,उषा किरन जायसवाल,मीना, सुनीता ,बब्ली,निरूला,ललिता, सविता ,रागिनी ,विनीता ,शालिनी, अंकिता ,सरिता, शकुंतला , ज्योति, पूजा ,गीता ,श्वेता ,शशिप्रभा,गीता ,मीरा, सिंधु जायसवाल आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। रंगारंग इस कार्यक्रम में सावन के गीतों पर एक से बढकर एक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष रीना जायसवाल एवं मंत्री सीता जायसवाल एवं उषा कारन जायसवाल द्वारा कुलदेवता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने तथा दीप प्रज्वलन से आरंभ हुआ।


इस अवसर पर अध्यक्ष रीना जायसवाल ने कहा कि हिंदू समाज और संस्कृति में सावन को बहुत महत्व दिया गया है तथा समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों द्वारा हमारी संस्कृति एवं परंपराओं का ज्ञान भावी पीढ़ी को होता है ,जिससे हमारी संस्कृति सुरक्षित रहती है ।मंत्री सीता जायसवाल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

187 Views