अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर शतरंज खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एस एस एकेडमी एवं गोरखपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस खेल प्रतियोगिता 2022 सकुशल संपन्न हुई

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एस एस एकेडमी के प्रांगण में किया गया
प्रतियोगिता के निदेशक एवं उपाध्यक्ष (खेल) गोरखपुर जिला शतरंज संघ कनक हरि अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गो कक्षा 3 से 7 एवं कक्षा 8 से 10 में आयोजित की गई

प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता  के चीफ आर्बिटर अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमितेश आनंद ने बताया स्विस पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप के विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे सिद्धार्थ गुप्ता प्रथम, द्वितीय ओम श्रीवास्तव ,  तृतीय स्थान कनिष्का श्री अग्रवाल एवं विशेष पुरस्कार रुद्र, आर्यन, आकर्ष ,अर्नव ,सुहांस एवं सानवी जिनको विद्यालय की प्रधानाचार्य  डॉ निशी अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया,

द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान अध्ययन कुमार द्वितीय तनय गुप्ता तृतीय अथर्व कसौधन ने प्राप्त किया एवं इस वर्ग में विशेष पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी  इस प्रकार रहे अनुभव, सिद्धि, ईशान शिवांश ,यस मोहित, रौनक एवं अदिब जिनको विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर गोरखपुर जिला शतरंज संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया की 20 जुलाई 1924 को अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे की स्थापना के अवसर पर प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता है
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं  का विशेष योगदान रहा
प्रतियोगिता के समस्त विजयी प्रतिभागियों को गोरखपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सैय्यद नौशाद अली सब्जपोश, उपाध्यक्ष मांधाता सिंह, मीडिया प्रभारी नितेश श्रीवास्तव, शशि प्रकाश इत्यादि ने बधाई दिया।

150 Views