उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी द्वारा रंगारंग पंजाबी सुर संगम आयोजन 19 को

  • गोरखपुर| आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित रंगारंग पंजाबी सुर संगम कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के तत्वावधान में दिनांक 19 जून दिन रविवार को सायंकाल 5 से 9बतक सिविल लाइन गोरखपुर स्थित वैष्णवी लाइन किया जा रहा है|
  • कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि रंगारंग पंजाबी सुर संगम का आयोजन पंजाबियत की उमंग से भरी एक शाम होगी, जिसमें हरियाणा- पंजाब के अति लोकप्रिय पंजाबी गायर स्टार विक्की संधू अपनी टीम के साथ पंजाबी पंजाबी लोकगायिकी के मस्त अंदाज से एक शाम पंजाबी के नाम की महफ़िल को भरपूर मनोरंजन देंगे|
  • इसी के साथ कार्यक्रम में जहां अमृतसर पंजाब के निवासी और विश्वविख्यात कवि अवतार सिंह तारी के काव्य प्रस्तुतियों पर सुर संगम का आनंद अपने चरम पर होगा तो वहीं अपने गोरखपुर का अपनी फनकारी से देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले लोकप्रिय गायक राकेश श्रीवास्तव, ख्याति प्राप्त नंदू मिश्रा, पंजाबी भजन गायक ललित सूरी, प्रसिद्ध शायर कलीम कैसर, कवियत्री नुसरत अतीक आदि भी अपनी प्रस्तुतियों से महफ़िल को चार चांद लगाएंगे| पंजाबी गीत,भांगड़ा व कविता से सराबोर इस कार्यक्रम समाज हित में समर्पित कुछ विशेष जन को सम्मानित भी किया जाएगा| कार्यक्रम में बतौर आदरणीय अतिथि गण में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह, सांसद रविकिशन शुक्ल, राज्य सभा सांसद डा. राधामोहन दास अग्रवाल, महापौर सीताराम जायसवाल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष जनाब कैफुृलवरा, सिंधी अकादमी के सदस्य नरेश बजाज, गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह, गुरुद्वारा मोहद्दीपुर के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह नीलू, गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर के अध्यक्ष दीपक कक्कड़, राधाकृष्ण पंजाबी मंदिर पैडलेगंज के अध्यक्ष अर्जुन कोहली, अमृतपाल सिंह, डा. संजीव गुलाटी, अशोक मलहोत्रा, सौरभ पांडेय, बलबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख- पंजाबी एवं समस्त समाज की उपस्थिति रहेगी| कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज से होगा|
206 Views