छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक

मोहद्दीपुर के एक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला सुरक्षा दल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और महिला उत्पीड़न जागरूकता के बारीकियों को समझा

उ०प्र०शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के तहत एसएसपी डॉ विपिन टाडा के निर्देशन में महिला सुरक्षा दल गोरखपुर द्वारा थाना कैण्ट क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में जाकर छात्राओं को जागरुक किया गया।

इस अवसर पर महिला सुरक्षा दल के उ0नि0 वरूण सांकृत एवं उ0नि0 अरविन्द यादव द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में बताया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है । इसी क्रम में महिला सुरक्षा दल के का0 मोहम्मद आशिक, का0 राहुल शाह, म0का0 पूजा, म0का0 पूनम यादव, म0का0 सुनैना द्वारा स्कूली छात्राओ से मिलकर उनकी समस्याओं एवं परेशानियाँ के संबंध में जानकारी की गई और महिला सुरक्षा दल के चलाए जा रहे अभियान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर सेन्ट जजेज स्कूल के प्रधानाचार्य डेविड, अध्यापकगण मौजूद रहे ।

174 Views