जिला जेल में महिला बंधुओं और उनके बच्चों के बीच मनाई गई होली

भारत विकास परिषद श्रीहरि शाखा एवं जिला अपराध निरोधक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार के महिला बैरक में महिलाओं और उनके बच्चों के बीच में होली मनाई गई एक तरफ जहां पूरा देश अपनों के बीच होली का त्यौहार मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जिला कारागार में सजायाफ्ता पर रह रहे अपराधियों के साथ होली खेलना अपनी खुशियों में उन्हें सांझा करना उन बच्चों के बीच में गुजिया मिठाईयां फल और होली के कलर को देना बहुत बड़ी बात है

भारत विकास परिषद श्रीहरि शाखा एवं जिला अपराध निरोधक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार के महिला बैरक में 2013 से निरंतर चल रहे किड्स प्लांट प्ले वे स्कूल में महिला कैदियों के साथ रह रहे बच्चों के साथ होली का उत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों को होली की टोपी पिचकारी दी गई साथ ही फल का वितरण किया गया इसके बाद गुजिया कर मुंह मीठा किया गया एवं गुलाल लगाया गया।

इसी के साथ संस्था की महिलाओं द्वारा महिला बैरक में सभी महिला बंदियों मे गुजिया एवं फल का वितरण हुआ
उक्त कार्यक्रम में जेल सुपरीटेंडेंट ओ पी कटिहार एवं जेल अधीक्षक शुक्ला का विशेष योगदान रहा
जिला अपराध निरोधक कमेटी एवं भारत विकास परिषद श्री हरि शाखा से मुख्य रूप से अचिंत्य लाहिड़ी, कनक हरि अग्रवाल, प्रिया खेतान, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल, पुष्पिता लहरी की उपस्थिति में सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ

203 Views