गोरखपुर के लोग वैक्सीन लगाने में दिखे काफी जागरूक

रिपोर्ट गोविंद कुशवाहा

गोरखपुर : जनपद में बने वैक्सीन सेंटरों पर भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रहे हैं। वही गोरखपुर क्लब में बने वैक्सीन सेंटरों की बात करे तो यहाँ आने वाले लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है।बैठने के लिए लोगों को कुर्सियों की व्यवस्था डिस्टेंसिंग के साथ की गई थी।गर्भवती महिलाएं और दिव्यांग जनों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई थी।

करोना की पहली और दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई थी उसने देश के हर नागरिक को हिला कर रख दिया था हालांकि दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीन भारत में आ गया। जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही थी कि आप घरों से बाहर निकलकर वैक्सीन लगवाए और इस महामारी को मात देने के लिए सरकार का साथ दें गोरखपुर जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी तेज है यहां के लोग भारी संख्या में है वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं वही वैक्सीन सेंटर पर आने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग किस तरह से व्यवस्था है की है।


गोरखपुर क्लब के वैक्सीन सेंटर का जायजा लिया तो वहां पर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कई व्यवस्था की गई थी मसलन सभी लोगों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियों की व्यवस्था, गर्भवती महिलाएं और दिव्यांग जनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी आने वाले लोगों को लगातार मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था और सभी को शांतिपूर्ण तरीके से वैक्सीन लगाया जा रहा था वैक्सीन सेंटर पर मौजूद डॉक्टर मनीषा ने बताया कि गोरखपुर में हम लोग 24 तारीख से इस कार्य मे लगे हुए हैं यहां भारी संख्या में लोग वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं अभी जो भी लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे है।उन सभी से अपील है कि आप लोग इस महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं क्योंकि इस महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन के अलावा कोई विकल्प नहीं है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का लगातार प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी का वैक्सीनेशन कराया जाए ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हो सके।

338 Views