केआईपीएम-इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी “कारवां-2023” का आयोजन


केआईपीएम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर आर डी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार सिंह, डायरेक्टर डॉ जाहिद रियाज खान तथा डायरेक्टर जेएन मिश्रा तथा अन्य के द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अपने संबोधन में श्री सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास और एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर संस्था में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न अध्यापकों तथा कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा नाटक आदि के द्वारा सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने का भी कार्य किया गया।

इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ओमकार गुप्ता तथा खुशी को मिस्टर और मिस फ्रेशर तथा आदर्श शर्मा और हर्षिता कश्यप को मिस्टर और मिस इवनिंग चुना गया।
कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर विवेक सिंह ने वोट आफ थैंक्स देकर कार्यक्रम के समापन की अनुमति ली। कार्यक्रम का संयोजन ई० विवेक सिंह, ई ० प्रतीक शाही, ई० मनीष कुमार, ई० अनुज शुक्ला,डॉ० नितेश तिवारी, ई० जया वर्मा, ई० राहुल कुमार शर्मा तथा सरिता माथुर आदि के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर डीन डॉक्टर पुनीत कुमार श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर आर के पांडेय, डॉक्टर हरेंद्र चौहान, इंजीनियर भास्कर पांडेय, इंजीनियर रंजीत राय, डॉक्टर अजय कुमार मौर्य, डॉ आजम खान तथा अन्य शिक्षक और कर्मचारियों के साथ-साथ बच्चों का प्रोत्साहन करने वाले प्रायोजक भी उपस्थित रहे जिन्हें कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के अध्यक्ष श्री आर० डी० सिंह के द्वारा साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का प्रयोजन आंसू किराना स्टोर, रस्तोगी ढाबा, किसान फैक्ट्री, K कैफे, ब्लू हर्ट लैब, राम स्टेशनरी, शक्तिमान मोबाइल, डायमंड टेलर्स, हनीश सैलून, क्राफ्ट एंड क्रु, डॉ संतोष कुमार क्लिनिक तथा आरके ज्वैलर्स के द्वारा किया गया ।

51 Views