लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर किया गया दीपदान


गोरखपुर – एन०ई०रेलवे मजदूर यूनियन (NERMU) यांत्रिक कारखाना मंडल द्वारा ए०आई०आर०एफ (AIRF) के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर लोको ग्राउंड में विशाल दीप दान का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नरमू के महामंत्री एवं ए०आई०आर०एफ ( AIRF) के सहायक महामंत्री कामरेड के.एल गुप्ता ने कहा कि आपातकाल के खिलाफ लोकनायक ने संपूर्ण क्रांति का आवाहन किया था उन्हीं के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा ए०आई०आर०एफ ( AIRF ) पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा के साथ पूरे देश के सरकारी कर्मचारियों के बीच पेंशन क्रांति लाने का फैसला किया है ।

इस अवसर पर कारखाना मंडल के मंडलमंत्री एवं नरमू के संयुक्त महामंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की ए०आई०आर०एफ (AIRF) के आवाहन पर 11 अक्टूबर को शाम 5 बजे यांत्रिक कारखाना मुख्य गेट से पेंशन क्रांति महायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर ए०आई०आर०एफ ( AIRF) वर्किंग कमेटी के सदस्य कामरेड प्रदीप कुमार धर दुबे ने सभी रेल कर्मचारियों एवं राज्य कर्मचारियों से यात्रा को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने की अपील कि। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारखाना मंडल के अध्यक्ष हरिश चंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम को नवीन कुमार मिश्रा, ओंकारनाथ सिंह, विनय श्रीवास्तव,संजय कुमार पाण्डेय, ने संबोधिित किया। मुख्य रूप से मुकेश कुमार मल्ल, राम आशीष यादव प्रभाकर मिथिलेश गिरी बृजेश भट्ट ,जनार्दन प्रजापति, दिनेश राय, कफील अहमद, अमित शार्म, अक्षयबार शर्मा, राकेश यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, आदि सैकड़ों लोगों उपस्थिति रहे।

109 Views