महानगर में 33 स्थानों पर लगा वैक्सीनेशन कैंप सीएमओ ने दी जानकारी

गोरखपुर : कोरोनावायरस संक्रमण पर रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जनपद के 33 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कैंपों में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाया ।
वीकेंड लॉक डाउन होने की वजह से भारी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और सुविधानुसार वैक्सीनेशन करवाया ।


इस संबंध मे बात करते हुए सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडे ने बताया की महानगर में 33 जगह पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में लोग आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं और वैक्सीनेशन कैंप सुचारू रूप से चल रहा है उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को वृहद करने की योजनाएं बनाई जा रही है सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही वैक्सीनेशन कैंप को वृहद किया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बेहद जरूरी है तभी हम महानगर को संक्रमण मुक्त कर सकते हैं।

263 Views